उत्तर प्रदेश

दारोगा सहित 4 पुलिसकर्मी बिना वर्दी के मिले, एसपी ने किया सस्पेंड

Sakshi
16 March 2022 9:28 PM IST
दारोगा सहित 4 पुलिसकर्मी बिना वर्दी के मिले, एसपी ने किया सस्पेंड
x
पुलिस लाइन के निरीक्षण में साइबर सेल प्रभारी को गैरहाजिरी और चार अन्य को बिना वर्दी मिलने पर निलंबित कर दिया....

उत्तर प्रदेश में अक्सर पुलिस चर्चा का विषय बनी रहती है। बता दें कि उन्नाव में एसपी ने आज बुधवार को आफिसों व पुलिस लाइन के निरीक्षण में साइबर सेल प्रभारी को गैरहाजिरी और चार अन्य को बिना वर्दी मिलने पर निलंबित कर दिया। एसपी ने एएसपी, सीओ सिटी, सीओ लाइंस, एलआईयू समेत सभी शाखाओं में अभिलेखों के उचित रखरखाव को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं।

बता दें कि एसपी दिनेश त्रिपाठी ने सुबह एएसपी शशि शेखर सिंह, सीओ सिटी कृपाशंकर व सीओ लाइन सोनम सिंह के साथ पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सीओ सिटी, जनसूचना प्रकोष्ठ, सीओ लाइन, एलआईयू, विशेष जांच, महिला सहायता, मानवाधिकार, प्रधान लिपिक कार्यालय, बड़ी पेशी व आंकिक कार्यालय का हाल देख अभिलेखों के रखरखाव को लेकर संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने आफिस में मरम्मतीकरण के निर्देश भी दिए।

इसके बाद एसपी पुलिस लाइन पहुंचे और वामा सारथी रीडिंग रूम, डीसीआरबी, एसजेपीयू, थाना एएचटीयू, इनवेश्टिगेशन यूनिट आदि शाखाओं की जांच की। पुलिस लाइन परिसर में प्रतिसार निरीक्षक को सफाई व्यवस्था ठीक कराने को कहा। साइबर सेल में दरोगा सुशील कुमार, मुख्य आरक्षी अजय पाल, आरक्षी तरुण कुमार, महिला आरक्षी पारुल वर्मा बिना वर्दी के मिले। सेल प्रभारी ऐनुद्दीन नहीं मिले। एसपी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए सभी को निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि जल्द ही नई सेल का गठन किया जाएगा।

Next Story