- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- योगी सरकार के 6 साल...
योगी सरकार के 6 साल में मिट्टी में मिल गए 184 कुख्यात अपराधी, जानिए- पूरा व्यौरा
उत्तर प्रदेश में अपराधियों की शामत आई हुई है। योगी सरकार 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत अपराधियों की कमर तोड़ने में लगी हुई है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की हुंकार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सच कर दिया है। माफिया अतीक अहमद के छोटे बेटे असद और शूटर गुलाम का झांसी में एनकाउंटर के बाद अब कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना भी मारा गया है। इसके साथ ही यूपी में एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात अपराधियों का आंकड़ा 184 हो गया है।
एनकाउंटर में 23,348 अपराधी पकड़े गए
पुलिस की गोली लगने से 5,046 अपराधी जख्मी होने के बाद गिरफ्तार हुए है। अब तक हुए एनकाउंटर में 23,348 अपराधी पकड़े गए हैं। इस दौरान 13 पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि 1443 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। मार्च 2017 से 12 अप्रैल 2023 तक 6 सालों में पुलिस ने 181 इनामी और वांटेट अपराधियों का एनकाउंटर किया है। हालिया असद, गुलाम और अब अनिल दुजाना के एनकाउंटर को शामिल कर लिया जाए, तो ये संख्या बढ़कर 184 हो गई है।
साल-दर-साल एनकाउंटर के आंकड़े
2017- 28 एनकाउंटर
2018- 41 एनकाउंटर
2019- 34 एनकाउंटर
2020- 26 एनकाउंटर
2021- 26 एनकाउंटर
2022- 14 एनकाउंटर
2023- 15 एनकाउंटर
वो 10 बड़े ईनामी अपराधी जो हुए ढेर
अप्रैल 2018-नोएडा में 2.5 लाख के कुख्यात अपराधी बलराज भाटी का एनकाउंटर
जुलाई 2019- अमरोह में 2.5 के इनामी कमल का एनकाउंटर
अगस्त 2019- संभल में 2.5 लाख के अपराधी शकील का एनकाउंटर
जनवरी 2020- मेरठ में 1.5 लाख के बदमाश चांद का एनकाउंटर
फरवरी 2020- मेरठ में 2 लाख के इनामी शिव शक्ति नायडू का एनकाउंटर
जुलाई 2020- विकास दूबे पर 5 लाख का इनाम घोषित था, पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया
अक्टूबर 2020- मथुरा में 2 लाख के इनामी अनिल का एनकाउंटर
अक्टूबर 2021- चित्रकूट में 5 लाख के इनामी अपराधी गौरी यादव का एनकाउंटर
मार्च 2022- वाराणसी में 2 लाख के इनामी मनीष सिंह का इनकाउंटर
अप्रैल 2023- बिजनौर में 2.5 लाख के इनामी आदित्य राना का एनकाउंटर