- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- योगी सरकार ने बेसिक...
योगी सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग में किया बड़ा फेरबदल, 61 अधिकारियों के तबादले, 33 जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी बदले
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज बेसिक शिक्षा के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. बेसिक शिक्षा विभाग में 61 अधिकारियों के तबादले हुए हैं. बेसिक शिक्षा विभाग के इस ट्रांसफर में 33 जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी बदले गए हैं. इस भारी भरकम तबादले के पीछे शासन की मंशा है कि शिक्षा के क्षेत्र में और सुधार संभव हो सके.
इस ट्रांसफर में रिद्धी पाण्डेय बीएसए कानपुर देहात बनीं, कीर्ति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत, विपिन कुमार बीएसए औरैया बनाए गए, दीपिका गुप्ता बीएसए मैनपुरी बनीं, सचिन कुमार बीएसए जालौन, कमलेंद्र कुमार कुशवाहा बीएसए कुशीनगर, सुरजीत कुमार सिंह बीएसए कानपुर नगर, नीलम यादव बीएसए झांसी, शुभम शुक्ला बीएसए मुजफ्फरनगर, शैलेष कुमार बीएसए इटावा, अमिता सिंह बीएसए श्रावस्ती, वीके शर्मा बीएसए बुलंदशहर, ऐश्वर्य लक्ष्मी बीएसए गौतमबुद्धनगर बनाए गए हैं.
आनंद प्रकाश शर्मा बीएसए बदायूं, हरिश्चंद्र नाथ बीएसए देवरिया, आशीष कुमार सिंह बीएसए महराजगंज, संदीप कुमार बीएसए हाथरस, प्रवीण कुमार तिवारी बीएसए आगरा, अतुल कुमार तिवारी बीएसए संतकबीरनगर, लव प्रकाश यादव बीएसए चित्रकूट, अजय कुमार मिश्रा बीएसए महोबा, दीपिका चतुर्वेदी बीएसए सुल्तानपुर, संतोष कुमार राय बीएसए अयोध्या, संतोष देव पांडेय बीएसए बाराबंकी, दीवान सिंह बीएसए मथुरा बने, चंद्रशेखर बीएसए संभल बनाए गए, विनोद मिश्रा बीएसए गाजियाबाद, कौश्तुभ कुमार सिंह बीएसए कन्नौज, मनिराम सिंह बीएसए बलिया बने, अमित कुमार सिंह बीएसए पीलीभीत, गीता वर्मा बीएसए अमरोहा बनीं, इंद्रजीत प्रजापति बीएसए बस्ती बने हैं.
आप भी देखिये लिस्ट -