- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- यूपी में बारिश के चलते...
यूपी में बारिश के चलते 9 लोगो की मौत बारिश से अब तक मरने बालों का आंकडा 34 पहुंचा...
देश के कई राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण स्थिति अस्थिर हो गई है। बारिश से एक दिन में 9 लोगों की मौत हो गई। इसे मिलाकर मरने वालों की संख्या 34 पहुंच गई है।
वहीं, कई इलाकों में बाढ़ भी आई है। स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने 45 जिलों को अलर्ट जारी किया है। विभिन्न जिलों में आज स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा में आज स्कूल बंद हैं। अलीगढ़ में 12वीं तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है.
नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली के आसपास के इलाकों में पिछले 3 दिनों से भारी बारिश हो रही है. इस बीच बाढ़ प्रभावित इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। सभी जिला अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की.