- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- चंदौली में सड़क हादसे...
चंदौली में सड़क हादसे में पीड़ित की मौत के बाद सरकारी डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज...
खबर चंदौली से हैं! जहां सड़क हादसे के दौरान घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा। आरोप लगाया कि चिकित्सक की लापरवाही और बेहतर उपचार नहीं होने के चलते घायल की मौत हो गई। सूचना के बाद भारी पुलिस फोर्स और सीओ रामवीर मौके पर पहुंच मोर्चा संभाला। पुलिस मृतक के परिजनों की तहरीर पर जिला अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के माटीगांव के निवासी राघवेंद्र त्रिपाठी बाइक से वाराणसी की तरफ से लौट रहे थे। इसी बीच हाइवे में अलीनगर थानाक्षेत्र केबिलारीडीह गांव के समीप एनएच दो पर एक भारी वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार राघवेंद्र सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां उपचार के दौरान राघवेंद्र ने दम तोड़ दिया। इसी बीच हादसे की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल में जुट गए। लोगों ने चिकित्सक डा. संजय कुमार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वहीं हंगामें की सूचना पर बड़ी तादात में पुलिस कर्मी और सीओ रामवीर सिंह मौके पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास किया। बाद में परिजनों से तहरीर लेकर चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद हंगामा कर रहे लोग शांत हुए।