उत्तर प्रदेश

युपी बोर्ड पेपर लीक कांड में कार्रवाई जारी, स्कूल प्रबंधक समेत 6 गिरफ्तार

Sakshi
1 April 2022 4:17 AM GMT
युपी बोर्ड पेपर लीक कांड में कार्रवाई जारी, स्कूल प्रबंधक समेत 6 गिरफ्तार
x
यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान बीते बुधवार को इंटर अंग्रेजी विषय का पेपर लीक करने वालों तक पुलिस पहुंच गयी।

यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान बीते बुधवार को इंटर अंग्रेजी विषय का पेपर लीक करने वालों तक पुलिस पहुंच गयी। बता दें कि गुरुवार की रात पुलिस ने मास्टर माइंड समेत आधा दर्जन आरोपियों को नगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपियों में जिस स्कूल का पर्चा आउट हुआ है, उसका प्रबधंक भी शामिल है।

पुलिस के अनुसार भीमपुरा में स्थित महरजिया देवी इंका भीमपुरा को बोर्ड परीक्षा के लिए सेंटर बनाया गया था। हालांकि यहां के कुछ परीक्षार्थियों की कांपी आर्यभट्ट झकड़ी इंका कसेसर में लिखी जा रही थी जो परीक्षा केंद्र नहीं बना है। कापी हल करने का जिम्मा जिस व्यक्ति का उक्त स्कूल है उसके परिवार का भीमपुरा थाना क्षेत्र का कलवारी निवासी आनंद चौहान उर्फ मुलायम, चचेरे भाई मनीष चौहान व बृजेश चौहान के साथ सम्भालता था। बुधवार को अंग्रेजी का प्रश्न पत्र मुलायम ने ही आउट किया था।

पुलिस ने महरजिया देवी इंका के प्रबंधक निर्भय नरायण सिंह, स्कूल के कर्मचारी राजू प्रजापति, मास्टरमाइंड मुलायम, मनीष, बृजेश व गोलू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

Next Story