उत्तर प्रदेश

एडवोकेट राशिद हसन चौधरी बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

Arun Mishra
15 April 2025 12:52 PM IST
एडवोकेट राशिद हसन चौधरी बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
x
एडवोकेट राशिद हसन चौधरी मूल रूप से देवबंद के रहने वाले हैं और लम्बे समय से दिल्ली में वकालत कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के होनहार युवा कार्यकर्ता और सुप्रीम कोर्ट में वकील राशिद हसन चौधरी को समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट कृष्ण कन्हैया पाल ने पत्र जारी करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेशानुसार पार्टी में लम्बे समय से विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे राशिद हसन चौधरी को समाजवादी अधिवक्ता सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष बनाया गया है।

एडवोकेट राशिद हसन चौधरी मूल रूप से देवबंद के रहने वाले हैं और लम्बे समय से दिल्ली में वकालत कर रहे हैं। इसके साथ ही राशिद चौधरी समाजवादी पार्टी से भी बहुत दिनों से जुड़े हुए हैं और पार्टी में बड़ी निष्ठा और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यों का पालन करते रहे हैं।

समाजवादी अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर बयान जारी करते हुए राशिद चौधरी ने कहा कि वह पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, अधिवक्ता सभा अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पाल और पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने मुझे ये पद देकर मुझे सम्मान दिया और यकीन दिलाता हूँ कि पार्टी नेतृत्व की ओर से मिली जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज को ज्यादा से ज्यादा तादाद में पार्टी से जोड़ा जाएगा और 2027 में फिर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story