आगरा

आगरा में एक साथ बढ़ गए 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा पहुंचा 84 पर देखिये पूरी सूची कौन कौन सा इलाका हुआ सील

Shiv Kumar Mishra
9 April 2020 12:54 PM GMT
आगरा में एक साथ बढ़ गए 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा पहुंचा 84 पर देखिये पूरी सूची कौन कौन सा इलाका हुआ सील
x

आगरा। ताज नगरी में कोरोना का कहर लगातार जारी है। जिससे यहां के हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। बुधवार को कोरोना संक्रमण की शिकार महिला की मौत के बाद गुरुवार को एक साथ 19 केस सामने आए। जिसमें 6 केस आगरा दिल्ली हाईवे स्थित अस्पताल के हैं और पांच जमाती संक्रमित पाए गए हैं।

जिला अधिकारी पीएन सिंह ने गुरुवार को कोरोना संक्रमण के शिकार नए लोगों का आंकड़ा जारी किया। जिसमें बताया गया कि आगरा दिल्ली हाईवे स्थित एक प्राइवेट अस्पताल पारस में 6 केस मिले हैं। अस्पताल को पूरी तरह सील कर दिया गया है और 5 जमातियो में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। 5 जमातियो के मिलने से संक्रमित जमातीयों की संख्या 43 पर पहुंच गई है। हालांकि शहर के 22 इलाकों को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के आदेश पर बुधवार रात 12:00 बजे से पूरी तरह सील कर दिया गया है। इनमें वह इलाके हैं जहां कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

रेड जोन में शामिल जमाती वाले 9 एरिया

आजमपाड़ा, मंटोला, हींग की मंडी, मगटई, तोपखाना, वजीरपुरा, गढ़ैया, साबुन कटरा, सीता नगर शामिल हैं। इन सब क्षेत्रों की निगरानी सीधे पुलिस द्वारा की जाएगी। यह क्षेत्र भी रेड जोन में शामिल हैं।

आगरा में कोरोना संक्रमित मरीज 84

जमात और उनके संपर्क में आए लोग 45

विदेश से लौटे 8

कोरोना संक्रमित मरीजों से संक्रमित हुए लोग 31

आगरा में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों में यूँ हुई बढ़ोतरी

3 मार्च – जूता कारोबारी, उनके दोनों बेटे, पुत्रवधू, नाती (विदेश यात्रा से लौटे थे )।

7 मार्च -जूता कारोबारी की फैक्र्टी में मैनेजर (कोरोना संक्रमित के संपर्क से )।

8 मार्च- जूता कारोबारी की फैक्र्टी में मैनेजर की पत्नी (कोरोना संक्रमित के संपर्क से)

13 मार्च- बेंगलुरू से अपने मायके रेलवे कॉलोनी आई युवती (विदेश यात्रा से लौटे थे)

26 मार्च डॉक्टर दंपत्ति का बेटा (अमेरिका से आया था )

27 मार्च – लंदन से लौटी आटोमोबाइल कारोबारी की बेटी। (विदेश यात्रा से लौटे थे)

29 मार्च – इंग्लैंड से लौटा कॉलेज संचालक का बेटा (कोरोना संक्रमित के संपर्क से)

1 अप्रैल- कोरोना संक्रमित बेटे के डॉक्टर पिता। (कोरोना संक्रमित के संपर्क से)

3 अप्रैल – 7 जमाती और जीवनी मंडी कृष्णा कॉलोनी के युवक में कोरोना की पुष्टि। (विदेश यात्रा से लौटे थे)

4 अप्रैल घटिया आजम खां निवासी युवक के साथ जमाती और उनके संपर्क आए लोगों सहित 25 में कोरोना की पुष्टि।

5 अप्रैल- जीवनी मंडी क्षेत्र में दुबई से लौटे युवक की मां और भाई, जगदीशपुरा के चांदी कारीगर में कोरोना की पुष्टि (कोरोना संक्रमित के संपर्क से)

6 अप्रैल- रकाबगंज क्षेत्र के हॉस्पिटल के दो टेक्नीशियन, दुबई से लौटा व्यापारी, जमाती सहित पांच में कोरोना की पुष्टि (कोरोना संक्रमित के संपर्क से)

8 अप्रैल- 2 पॉजिटिव केस एक की मौत

9 अप्रैल- 19 पॉजिटिव केस अब तक 84 मामले १ की मौत

प्रशासन द्वारा सील किये गए (ब्लॉक) क्षेत्रों का नाम

मास्टर प्लान रोड खंदारी, नगला पदी

ताजगंज, ताजगंज

मोहनपुरा रावली, रावली नार्थ

एसआर अस्पताल, रावली साउथ

नेशनल हाईवे-19 नगला पदी के पास, नगला पदी

रेलवे कॉलोनी कैंट, कैंट

कमला नगर, एचपी ईस्ट

एमीनेंट अपार्टमेंट खंदारी, नगला पदी

कृष्णा विहार जीवनी मंडी, नयाघर मंटोला, मंटोला

मगटाई, बिचपुरी

हींग की मंडी, छत्ता

तोपखाना लेडी लॉयल, लेडी लॉयल

वजीरपुरा, एचपी ईस्ट

गढ़ैया, ताजगंज

साबुन कटरा, एसएन मेडिकल कॉलेज

सीता नगर, रामबाग

चारसू गेट, एसएन मेडिकल कॉलेज

आजमपाड़ा रामनगर, रामनगर किशोरपुरा, जगदीशपुरा

चौगरा तेहरा, सैंया

सुभाष नगर, शाहगंज प्रथम

सुभाष नगर, एचपी ईस्ट

हसनपुर, खंदौली

Next Story