- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- आगरा
- /
- Agra Breaking News:...
आगरा
Agra Breaking News: शादी समारोह में चली गोली, एक की मौके पर मौत एक गंभीर घायल
Shiv Kumar Mishra
1 July 2021 10:56 AM IST
x
आगरा में शादी समारोह में गोली चल गई.
आगरा में शादी की खुशियों में ग्रहण लग गया जब शादी समारोह में चली गोली से अफरा तफरी मच गई और देखते ही देखते शादी की खुशियाँ मातम में बदल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालत को नियंत्रित किया.
थाना खंदौली के वृन्दावन गार्डन में शादी समारोह में गोली चल गई. देखते ही देखते विवाह स्थल पर मची अफरा तफरी मच गई. एक व्यक्ति के सीने में गोली लगने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई फिर क्या था पूरी बारात में हडकम्प मच गया. शादी समारोह भूलकर लोग भागने लगे. चूँकि मामला फायरिंग था और उसमें भी दो लोंगों को गोली लग चुकी थी जबकि एक की मौत की खबर मिल चुकी थी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति बाराती है. अभी मामले की जांच के बाद ही स्तिथि साफ़ होगी.
Next Story