आगरा

आगरा में फूटा कोरोना बम, भाजपा विधायक की पत्नी बेटे सहित कोरोना के 39 केस आए सामने

Shiv Kumar Mishra
1 Aug 2020 10:41 AM GMT
आगरा में फूटा कोरोना बम, भाजपा विधायक की पत्नी बेटे सहित कोरोना के 39 केस आए सामने
x

आगरा में शुक्रवार को कोरोना के सबसे अधिक 39 केस आए हैं, इससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1804 पहुंच गई है। आगरा के भाजपा विधायक की 55 साल की पत्नी को सांस लेने में परेशानी होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, इनमें कोरोना की पुष्टि हुई है, उन​के परिजनों का एंटीजन टेस्ट कराया गया, इसमें उनके 28 साल और 31 साल के बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भाजपा विधायक लखनऊ में हैं, अभी उनकी जांच नहीं हुई है।

पति पत्नी, बेटे सहित कई की परिवार के कई लोग पॉजिटिव

शंभु कुंज निवासी 48 साल के मरीज के साथ ही उनकी 47 साल की पत्नी और 26 साल के बेटे में कोरोना की पुष्टि हुई है। 26 साल की फ्रीगंज बेलनगंज निवासी महिला मरीज। 85 साल के इंद्रा कॉलोनी शाहगंज निवासी मरीज, 62 साल और 38 साल के जवाहरपुरम निवासी मरीज, 42 साल के मानसरोवर कॉलोनी दयालबाग निवासी मरीज, 61 साल के ताजनगरी निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

13 साल की बालिका, 70 साल के मरीज पॉजिटिव

53 साल के आवास विकास कॉलोनी सिकंदरा निवासी मरीज, 17 साल की शंकर कालोनी निवासी मरीज, 34 साल के निर्मल आशियाना खंदारी निवासी मरीज, 30 साल की गांधी आश्रम राधिका पुरम निवासी मरीज, 25 साल के आलोक नगर निवासी मरीज, 24 साल के बल्का बस्ती निवासी मरीज, 28 साल के आगरा कैंट निवासी मरीज, 31 और 28 साल के ​पिनाहट निवासी मरीज, 24 साल के जगनेर, 37 साल, 70 साल की फतेहपुर सीकरी निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है।

शंभु कुंज निवासी 48 साल के मरीज के साथ ही उनकी 47 साल की पत्नी और 26 साल के बेटे में कोरोना की पुष्टि हुई है। 26 साल की फ्रीगंज बेलनगंज निवासी महिला मरीज। 85 साल के इंद्रा कॉलोनी शाहगंज निवासी मरीज, 62 साल और 38 साल के जवाहरपुरम निवासी मरीज, 42 साल के मानसरोवर कॉलोनी दयालबाग निवासी मरीज, 61 साल के ताजनगरी निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही 56 साल की खंदारी निवासी महिला मरीज, 25 साल के टीला माई थान निवासी मरीज, सैंया की दो महिला मरीज, फतेहपुर सीकरी के दो मरीज और अछनेरा के एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।

20 मरीज हुए ठीक, 262 भर्ती

कोरोना पॉजिटिव 20 मरीजों के ठीक होने पर शुक्रवार को छुटटी दे दी गई, 1443 मरीज ठीक हो चुके हैं, 262 मरीज भर्ती हैं।

Next Story