आगरा

आगरा : पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग; बीच ट्रैक पर रोकी गई ट्रेन, कूद कर भागे यात्री, राहत-बचाव कार्य जारी!

Arun Mishra
25 Oct 2023 5:50 PM IST
आगरा : पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग; बीच ट्रैक पर रोकी गई ट्रेन, कूद कर भागे यात्री, राहत-बचाव कार्य जारी!
x
आगरा के नजदीक पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन (14624) में आग लग गयी.

आगरा : यूपी के जनपद आगरा में एक बड़ा हादसा सामने आया है. आगरा के नजदीक पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन (14624) में आग लग गयी. मिल रही जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन (14624) के एक कोच में आग लग गई। आगरा रेलवे डिवीजन पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें अभी तक किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं मिली है।

भारतीय रेलवे के अनुसार, "आगरा-धौलपुर के बीच पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन में धुआं निकलने की सूचना मिली थी। इंजन से चौथे कोच जीएस कोच में धुआं देखा गया। ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और कोच को अलग कर दिया गया। किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई।"


Next Story