- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- आगरा
- /
- आगरा में सडक हादसा, 8...
आगरा में सडक हादसा, 8 लोगों की मौत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल
आगरा में एक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना एक ट्रक में एक स्कार्पियो गाड़ी के घुसने के कारण हुई है. यह हादसा आगरा-कानपुर हाईवे (Agra-Kanpur Highway) पर हुआ है .
आगरा-कानपुर हाईवे (Agra-Kanpur Highway) पर गुरुवार तड़के भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. एत्माउद्दौला इलाके में यह हादसा उस वक्त हुआ जब झारखंड नंबर की एक स्कॉर्पियो कंटेनर घुसी.
हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. टकराने के बाद जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से स्कॉर्पियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। चार लोगों की सांसें चल रही थीं, उन्हें गंभीर हालत में एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ड्राइवर को झपकी आने की वजह से होने की आशंका है. स्कॉर्पियो का नंबर जेएच 13 डी 5029 है. अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.