आगरा

टोल प्लाजा मारपीट और फायरिंग: BJP सांसद राम शंकर कठेरिया के दो सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार

Special Coverage News
10 July 2019 3:15 AM GMT
टोल प्लाजा मारपीट और फायरिंग: BJP सांसद राम शंकर कठेरिया के दो सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार
x
इन दोनों सिपाहियों ने टोल पर मारपीट के बाद फायरिंग की थी।

आगरा टोल प्लाजा पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया के दोनों सुरक्षा कर्मियों विपिन और पिंकू उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया. दोनों सिपाही पहले ही सस्पेंड किए जा चुके हैं. इन दोनों सिपाहियों ने टोल पर मारपीट के बाद फायरिंग की थी।

दरअसल, एससी आयोग अध्यक्ष और सांसद रामशंकर कठेरिया सात जुलाई को काफिले के साथ दिल्ली से इटावा की ओर जा रहे थे। काफिले में पांच छोटी गाडिय़ों के साथ एक बस भी थी। इनर रिंग रोड के टोल प्लाजा पर इन सभी को एक साथ बूम बैरियर उठाकर निकालने को लेकर टोलकर्मियों से विवाद हुआ था। इसके बाद सांसद के सुरक्षाकर्मियों और साथियों ने टोल प्लाजा के शिफ्ट इंचार्ज अनुपम सिंह से मारपीट कर दी थी। इसमें अनुपम सिंह, उनके साथी निजाम और राजेश गायके चोटिल हो गए थे।

इस मामले में अनुपम सिंह ने थाना एत्मादपुर में सांसद रामशंकर कठेरिया व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। सीसीटीवी कैमरे में घटना की पूरी रिकार्डिंग थी। इसमें सांसद के सुरक्षाकर्मी फायरिंग करते दिख रहे थे। इसके आधार पर उन्हें चिह्नित कर लिया गया। इसके बाद कांस्टेबल पिंकू उपाध्याय और विपिन कुमार को निलंबित कर दिया। मंगलवार को एत्मादपुर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी विकास तोमर ने बताया की मंगलवार को दोनों सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

टोलकर्मी द्वारा लिखाए गए मुकदमे में सांसद रामशंकर कठेरिया नामजद थे। सीसीटीवी कैमरे में भी वे टोलकर्मियों से भिड़ते नजर आ रहे थे। मगर, उनके खिलाफ पुलिस की जांच अभी आगे नहीं बढ़ सकी है। सुरक्षाकर्मियों को सीसीटीवी कैमरे में आधार पर चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया गया।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story