x
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ताजमहल में घुमने के दौरान एक फोटो वायरल हो गया. जिसमें एक पाँव में पन्नी को पहनकर घूमते दिख रहे है. क्या इसका आशय होना चाहिए. क्या सीएम ने मकबरा और मन्दिर दोनों को मानकर भ्रमण किया.
इस तस्वीर को सोशल मिडिया में वायरल कर दिया गया, जिससे इसका मजाक उड़ रहा है. मजाक उड़े क्यों नहीं आखिर पिछले समय में भी जब जब अखिलेश या राहुल का मन्दिर या धर्मिक जगह पर जुटे पहने हुए फोटो वायरल होती रही है. इस तरह के वायरल से अब बीजेपी खुद ही उलझन में पड़ जाती है. आखिर ये सब क्यों होता है. लेकिन हम उसी को काटते है जिसे बोया जाता है.
शिव कुमार मिश्र
Next Story