- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- आगरा
- /
- यूपी में पति के सामने...
सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक महिला से उसके पति के समाने बलात्कार किये जाने की बात कही जा रही है. यह मामला एत्मादपुर थाने के छलेसर गाँव स्तिथ जंगल का बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक आगरा जनपद के छलेसर गाँव के जंगली इलाके में झरना नाला के पास जंगल में सरेशाम इस वारदात को अंजाम दिया गया है. महिला के मुताबिक दो व्यक्ति परिचित थे तथा एक व्यक्ति अपरचित था. तीनों ने मिलकर पहले महिला के साथ लूटपाट की और उसके बाद महिला द्वारा यह बताये जाने पर कि मैंने पहचान लिया. उसके बाद उन्होंने महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है.
महिला की तहरीर पर पुलिस में केस दर्ज करके मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू किया है. लेकिन आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताये जा रहे है.