- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- आगरा
- /
- महिला ने बीजेपी नेता...
उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना ताजगंज इलाके (Tajganj Area) में एक महिला ने भाजपा नेता, उसकी पत्नी और पड़ोसन पर घर में घुसकर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस (Agra Police) दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही है वहीं भाजपा नेता (BJP Leader) ने कथित तौर पर देह व्यापार का विरोध करने पर साजिशन आरोप लगवाने की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक ताजगंज क्षेत्र के शमशाबादा रोड निवासी व्यक्ति पवन अगरिया (Pawan Agaria) भाजपा का सक्रिय नेता है। उसकी कॉलोनी में किराए पर रहने वाली महिला का आरोप है कि उनके घर के ऊपर दूसरे फ्लैट में रहने वाली महिला का कॉलोनी वासियों से विवाद हुआ था। इसके बाद वहां पुलिस आई थी। मेरे मकान मालिक ने मुझसे फोन पर मामले की जानकारी मांगी थी।
'मेरे द्वारा बताए जाने पर अचानक पवन अगरिया, उनकी पत्नी और पड़ोसन उनके घर पर झाडू, वाइपर आदि सामान लेकर आए और उनके बारे में जानकारी देने का विरोध करते हुए उनसे मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उनके कपड़े फट गए और काफी चोट आई है।
पीड़िता का आरोप है कि थाना ताजगंज पुलिस ने उनका मेडिकल करवाना तो दूर तहरीर तक नहीं ली है। एसएसपी ऑफिस जाने पर एसएसपी के न होने की बात कहकर कल आने की बात कही गई है। आरोपी के भाजपा से जुड़े होने के चलते उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
वहीं इस पूरे प्रकरण पर भाजपा नेता का कहना है कि महिला का मकान मालिक अपने घर में देह व्यापार कराता है। कॉलोनी वासियों के रोकने टोकने पर वे महिलाएं उनसे लड़ने पर उतारू हो जाती हैं। सभी लोग मेरे पास इकट्ठे होकर आए मैंने इस कार्य की पुलिस में सूचना दी तो उसने अपने महिला किरायेदारों के द्वारा मेरे ऊपर मारपीट का आरोप लगाने का काम किया है जो बिल्कुल तथ्यहीन और निराधार है।
वहीं इस मामले पर पुलिस कुछ भी कहने से कतरा रही है।