- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- यूपी चुनाव के लिए किया...
यूपी चुनाव के लिए किया अखिलेश यादव ने बड़ा एलान, सरकार बनने के बाद बाटेंगे छात्रों को लैपटॉप
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में सरकार बनने पर छात्रों को लैपटॉप देने की घोषणा की। बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा कि गरीब मेधावी बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिये विशेष फंड बनाया जाएगा और उनकी मदद की जाएगी।
साथ ही इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला भी बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे खिलाफ झूठा प्रचार करने वाले भाजपा आईटी सेल के लोगों पर सरकार बनने पर कड़ी कार्रवाई होगी। अभी हम लोग इन पर एफआईआर कराएंगे।
बता दें कि समाजवादी पार्टी इन दिनों हाईफाई प्रचार अभियान के बीच बूथ मैनेजमेंट पर सबसे ज्यादा जोर दे रही है। साथ ही उसकी नजर 52.80 लाख नए वोटरों पर है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इनको लुभाने के लिए अपने संगठन को पूरी तरह लगा दिया है।
पिछली अखिलेश सरकार द्वारा लैपटाप व टैबलेट बांटे जाने की योजना की जानकारी इन्हें खास तौर पर दी जा रही है और भविष्य में सरकार बनने पर ऐसी ही योजना फिर लाने की बात कही जा रही है। बता दें कि इनमें ज्यादातर युवा वोटर हैं। इनकी उम्र भी काफी कम है। सपा खुद को युवा की हितैषी के रूप में पेश कर इन वोटरों से संपर्क कर रही है।