- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- घोसी उपचुनाव में...
घोसी उपचुनाव में मुकाबला हुआ तेज, अखिलेश समेत पूरा सैफई परिवार मैदान में उतरा
अखिलेश समेत पूरा सैफई परिवार मैदान में उतरा
यूपी की घोसी विधानसभा का उपचुनाव बड़े दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। इस चुनाव की सबसे खास बात यह है कि इसमें विपक्षी दल सपा प्रचार के लिए सैफई परिवार भी मैदान में कूद पड़ा है। वहीं, राजनीतिक जानकारों की मानें तो घोसी उपचुनाव से देश में बड़ा संदेश जाएगा। इसके साथ ही विपक्ष की तरफ से बने इंडिया गठबंधन में यूपी की तरफ से मजबूत भूमिका निभा रहे अखिलेश यादव की परीक्षा भी है।
सपा को मिला कांग्रेस का समर्थन
राजनीतिक दलों की रिपोर्ट के अनुसार घोसी विधानसा में करीब 4 लाख 37 हजार वोटर हैं। इसमें 90 हजार के करीब मुस्लिम, 60 हजार दलित,77 हजार ऊंची जातियों के लोग हैं। इसमें 45 हजार भूमिहार ,16 हजार राजपूत और 6 हजार ब्राह्मण हैं, बाकि पिछड़ी जातियां हैं। कांग्रेस और बसपा के चुनाव में मैदान में न उतरने के कारण मुस्लिम वोट समाजवादी पार्टी को मिलने की उम्मीद की जा रही है। अगर चुनाव में जनता का फैसला सपा के पक्ष में रहा तो इंडिया ने इसे बड़े पैमाने पर प्रचारित करने का फैसला भी किया है, ताकि पूरे देश को यह संदेश दिया जा सके कि यूपी में इंडिया के प्रयोग को जनता ने पसंद किया है।
Also Read: घोसी चुनाव से पहले अतुल राय को हाईकोर्ट से मिली राहत, गैंगस्टर मामले में मिल गई जमानत