Archived
अलीगढ : कोहरे की वजह से तालाब में गिरी स्कॉर्पियो, 2 पुलिसकर्मी समेत 7 की मौत
Arun Mishra
28 Jan 2018 12:01 PM IST
x
एक स्कार्पियो गाडी तालाब में गिर गई जिसमें दो पुलिसकर्मियों समेत सात लोगों की मौत हो गई है..
अलीगढ : उत्तरप्रदेश के जनपद अलीगढ में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहाँ एक स्कार्पियो गाडी नाले में गिर गई जिसमें दो पुलिसकर्मियों समेत सात लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा अतरौली थाना क्षेत्र के कस्बा अतरौली में हुआ है। पुलिस के मुताबिक, अलीगढ़ पुलिस की टीम दबिश की एक कार्रवाई कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान घने की कोहरे की वजह से स्कॉर्पियो तालाब में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को तालाब से बाहर निकाला।
क्या है मामला
दरअसल, पुलिसकर्मी अतरौली के एक गांव से तीन दिन पहले लापता हुई युवती को बरामद कर शनिवार देर रात वापस लौट रहे थे। -घने कोहरे की वजह से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। इस हादसे में जवां थाने के दरोगा प्रदीप शर्मा और सिपाही देवेंद्र समेत युवती और उसके परिजन की मौत हो गई।
Next Story