अलीगढ़

Aligarh में बड़े कारोबारी का गोली लगा शव मिला, मची सनसनी

Shiv Kumar Mishra
9 Nov 2020 6:26 AM
Aligarh में बड़े कारोबारी का गोली लगा शव मिला, मची सनसनी
x

Aligarh में बड़े कारोबारी का शव मिलने से हडकम्प मच गया. यह शव हरदुआगंज इलाके के तालानगरी में मिला है. व्यापारी कल से लापता था. व्यापारी का शव मिलने से इलाके में हडकम्प मच गया. पुलिस ने मौके पर जाकर शव की कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक हरदुआगंज इलाके के तालानगरी में कनपटी पर गोली लगा शव कार में मिला है. यह शव कल से लापता हार्डवेयर का बडे कारोबारी का था. कारोबारी का शव कार की ड्राइविंग सीट पर गोली लगा मिला.

कारोबारी के लाइसेंसी रिवॉल्वर भी कार से बरामद की गई है. पुलिस इस घटना को आत्महत्या के एंगल से भी देख रही है चूँकि अभी व्यापार में आये उतार चढाव से कई व्यापारी परेशान है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. उधर कारोबारी का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया है.

Next Story