अलीगढ़ के चंडौस क्षेत्र में रुपए के लेनदेन को लेकर किसान की गोली मारकर हत्या

अलीगढ़: थाना चंडौस क्षेत्र के गांव हमीदपुर निवासी बिजय पुत्र होतीलाल को गांव के ही युवक ने आज नलकूप पर जा रहे विजय को अन्य हमलावरों के साथ घेर लिया और गाली गलौज करते हुए उसे गोली मार दी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार 1200000 रुपए का लेन-देन बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल की तरफ दौड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस मृतक के परिजनों की तहरीर पर अग्रिम कार्यवाही करने की बात कर रही है।
Next Story