- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अलीगढ़
- /
- जमीनी विवाद में एक ही...
जमीनी विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में लाठी डंडे के साथ हुई फायरिंग तीन लोग गंभीर घायल
अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव करतला में एक ही परिवार को दो पक्षों में जमीनी पर दीबार लगाने को लेकर उस वक्त विवाद हो गया जब एक पक्ष का युवक स्कूल में बच्चों को छोड़कर वापस घर आ रहा था। इसी दौरान दीवार लगाते देख कर विरोध जताया जहां दूसरे पक्ष ने उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया
जिससे सूचना पर अन्य लोग मौके पर पहुंच गए इसी दौरान दूसरे पक्ष ने अवैध तमंचे से तीन राउंड फायरिंग कर दी, जिससे एक युवक को दो राउंड गोलियां लगने से वह जमीन पर गिर गया। गोली लगते ही मौके पर भगदड़ मच गई। इसी दौरान गोली लगने पर युवक जमीन पर तड़पते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई। मारपीट की घटना में एक महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।