- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अलीगढ़
- /
- दर्शन करने गए अलीगढ़...
दर्शन करने गए अलीगढ़ के पांच श्रद्धालुओं की बस में उतरा करंट, झुलसे
अलीगढ़ के पिसावा क्षेत्र के गांव महगौरा से एकादशी पर वृंदावन दर्शन करने गए श्रद्धालुओं से भरी बस में करंट उतर गया। इससे बस में सवार पांच लोग झुलस गए हैं। बाद में पुलिस बस को थाने ले गयी है।वहीं हादसे की सूचना मिलने पर गांव में अफरा-तफरी मच गई और घायलों के स्वजन व अन्य ग्रामीण अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं।
बता दें कि क्षेत्र के गांव महगौरा से एकादशी पर दो बसों द्वारा ग्रामीण दर्शन करने गए हुए थे। सह यात्रियों से फोन पर हुई वार्ता के अनुसार एक बस वृंदावन पहुंचने पर सड़क के किनारे खड़ी कर दी गयी। बस के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। बस में सवार लोगों में से एक युवक बैग उतारने बस की छत पर चढ़ गया।
इस दौरान युवक किसी तरह बिजली के तारों के संपर्क में आ गया।जिससे बस में करंट उतर आया। करंट लगते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई।कुछ तो बस से नीचे कूद गए और खुद को बचा लिया, लेकिन कुछ महिलाएं खुद को बस से न उतर पायीं।इसमें करंट लगने से महगौरा निवासी गोल्डी कुमार,राजवती देवी,तारावती देवी,दुर्गेश कुमारी आदि बुरी तरह झुलस गए।