अलीगढ़

अलीगढ एनकाउंटर : पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची पखुड़ी पाठक पर हमला, योगी सरकार को घेरा!

Special Coverage News
6 Oct 2018 4:47 PM GMT
अलीगढ एनकाउंटर : पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची पखुड़ी पाठक पर हमला, योगी सरकार को घेरा!
x
बता दें अलीगढ के मुस्तकीम और नौशाद को 20 सितंबर (गुरुवार) को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया था।

नई दिल्ली : युवा नेत्री व सपा की पूर्व प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक पर आज जानलेबा हमला हुआ है। दरअसल, पंखुड़ी पाठक आज अलीगढ एनकाउंटर में मारे गए दो युवकों के परिवार से मिलने गईं थीं, यहां पर कुछ लोगों ने उन पर जानलेबा हमला किया व उनकी गाडी भी तोड़ दी। जिसके बाद पंखुड़ी पाठक बमुश्किल वहां से जान बचाकर भागीं। यहां उनके साथ गए कुछ लोगों पर भी हमला किया गया। जिसका वीडियो पंखुड़ी पाठक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पंखुड़ी पाठक पर लोग उत्तेजित हो जाते हैं जिसके बाद पंखुड़ी पाठक उन लोगों को शांत रहने के लिए बोल रहीं हैं



बता दें कि मुस्तकीम और नौशाद को 20 सितंबर (गुरुवार) को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया था। इन पर छह लोगों की हत्या का आरोप था। यही नहीं, इन दोनों को साधुओं की हत्या में भी शामिल बताया गया।

'स्पेशल कवरेज न्यूज़' को पंखुड़ी पाठक ने बताया कि हमला करने वाले कथित तौर पर बजरंग दल वाले थे? उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ित परिवार की तीन महिलाओं को पुलिस ने पहले ही गायब कर दिया था। पंखुड़ी पाठक ने बताया कि आज दोपहर अलीगढ़ एनकाउंटर में मारे गए नौशाद और मुस्तकीम के परिवार से मिलने अतरौली गई थी। जब मैं अतरौली परिवार के घर के पास पहुंची, तो वहां 40-50 लोग जो गले में भगवा गमछा डाले पहले से खड़े हुए थे।' पंखुड़ी ने कहा, 'हम इस पूरी घटना की शिकायत उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह के पास करेंगे। अभी मैं दिल्ली जा रही हूं और वहां से लखनऊ जाऊंगी।'

योगी सरकार पर लगाया आरोप?

पंखुड़ी पाठक ने यह भी कहा, 'हम नहीं जानते कि पुलिस की हमें कितनी सुरक्षा मिलेगी। किस तरह की गुंडागर्दी है। पुलिस की नाक के नीचे, प्रशासन की नाक के नीचे हमें मारने की कोशिश की गई। हमारे कई लोग गायब हैं। हमें अभी भी बजरंग दल के लोग फॉलो कर रहे हैं। यदि मुझे कुछ हो जाता है तो आप जान लीजिए कि यह बीजेपी की सरकार और बजरंग दल द्वारा कराया गया। बीजेपी सरकार में किसी भी तरह की कानून व्यवस्था नहीं बची है, जंगलराज है, किसी भी व्यक्ति को मारा जा सकता है, काटकर फेंका जा सकता है। बहुत मुश्किल से किसी ने मुझे बचाकर निकाला, हर तरफ से मेरी गाड़ी के शीशे तोड़े जा रहे थे।'


Next Story