Archived

AMU दीक्षांत समारोह विवाद पर राज्यपाल राम नाईक ने दिया बड़ा बयान

Arun Mishra
25 Feb 2018 2:22 PM IST
AMU दीक्षांत समारोह विवाद पर राज्यपाल राम नाईक ने दिया बड़ा बयान
x
राज्यपाल ने कहा, अगर वहां के छात्रों को कोई भी समस्या है तो वो मुझसे आकर मिल सकते हैं?
लखनऊ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में होने वाले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि बनकर आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विरोध मामले में यूपी के राज्यपाल ने अहम बयान दिया है. कानपुर पहुंचे राज्यपाल राम नाईक ने एएमयू विवाद पर कहा कि वो भले ही वहां के कुलाधिपति नहीं हैं, लेकिन अगर वहां के छात्रों को कोई भी समस्या है तो वो मुझसे आकर मिल सकते हैं. राज्यपाल के मुताबिक वह इन छात्रों की समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे. राज्यपाल कानपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे.
बता दें 7 मार्च को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में दीक्षांत समारोह होना है. इसके मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे. एएमयू के छात्रों का कहना है कि कैंपस में उस किसी का भी विरोध होगा जो आरएसएस पदाधिकारी है या उससे जुड़ा है. उनका कहना है राष्ट्रपति खुद आरएसएस से जुड़े रहे हैं. एएमयू के छात्रों ने कहा है कि किसी भी संघ के नेता, बाबरी मस्जिद और गांधी के कातिलों को परिसर में बर्दाश्त नहीं करा जाएगा. ऐसे लोगों के 'पर' कतरना उन्हें अच्छी तरह आता है.
एएमयू छात्रसंघ सचिव मोहम्मद फहद ने एएमयू इंतजामिया को इस संबंध में चेतावनी भरा पत्र लिखा है. इस पत्र में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अल्पसंख्यक को लेकर दिए गए बयान की भी बात कही गई है.
दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में हर वर्ष की तरह इस साल भी दीक्षांत समारोह होने जा रहा है, लेकिन इस बार देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि बनकर आ रहे हैं. छात्रों का कहना है राष्ट्रपति पद का वह सम्मान करते हैं और राष्ट्रपति का एएमयू में स्वागत है. लेकिन उनके द्वारा दिया गया यह बयान कि सभी अल्पसंख्यक बाहर के लोग हैं, उन्हें चुभता है. फिर भी उनका स्वागत कर रहे हैं.
Next Story