अलीगढ़

अलीगढ़ के हरदुआगंज में तिहरे हत्याकांड से मचा हडकम्प

Special Coverage News
15 Sept 2018 6:13 PM IST
अलीगढ़ के हरदुआगंज में तिहरे हत्याकांड से मचा हडकम्प
x

जनपद के हरदुआगंज इलाके के सफेदपुरा गावँ के पास तिहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गयी। दी अलग अलग इलाको पर हुई दोहरे हत्याकांड की बारदात शुक्रवार देर रात हुई है। सुबह दो अलग अलग स्थानों पर महिला समेत तीन के शव राहगीरो को मिले।


सूचना पर पहुची पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताविक सफेदपुरा निवासी रूमसिह कलाई बम्बा के पास बने दुर्रानी मंदिर पर बतौर सेवक पूजा करते थे । उनकी रात में हत्या कर दी गई और शव मंदिर परिसर में बरामद हुए। सुबह मंदिर के पुजारी का शव देखकर इलाके में सनसनी फैल गयी। इसी दौरान पुलिस को पति पत्नी का शव धान के खेत मे मिलने की सूचना मिली। एक हत्या के बात दो शव और मिलने से पुलिस मकहमे में हड़कंप मच गया है।


फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। आशंका जताई जा रही है कि मंदिर के पुजारी की हत्या की घटना को देर रात में मक्का के खेत रखवाली पर निकले पति पत्नी ने हत्यारो को देख लिया हो इसलिए बदमाशो ने उनकी भी हत्या कर दी हो। फिलहाल मौके पर मिले योगेश और उनकी पत्नी विमलेश के शव अलग अलग स्थानों पर मिले है। महिला के कपड़े भी अस्त व्यस्त मिले है।

Next Story