अलीगढ़

गांधी के पुतले को गोली मारने वाली पूजा पांडेय और उसका पति गिरफ्तार, जानिए- कौन हैं पूजा शकुन पांडे

Special Coverage News
6 Feb 2019 4:03 AM GMT
गांधी के पुतले को गोली मारने वाली पूजा पांडेय और उसका पति गिरफ्तार, जानिए- कौन हैं पूजा शकुन पांडे
x
गांधी जी की पुण्यतिथि को उनके पुतले को पूजा पांडेय ने एयर पिस्टल से गोली मारी थी. जिसका वीडियो वायरल हो गया था.
अलीगढ़ : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने के मामले में हिंदू महासभा की सचिव पूजा शकुन पांडेय को अलीगढ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पूजा पांडेय को दिल्ली से नोएडा में एंट्री करते वक्त गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूजा पांडेय के साथ उसके पति अशोक पांडेय को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में अलीगढ़ पुलिस ने कुल 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अभी तक इस मामले में 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

अब पुलिस पूजा पांडेय और उसके पति अशोक पांडेय को बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी. आपको बता दें कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को उनके पुतले को पूजा पांडेय ने एयर पिस्टल से गोली मारी थी. इसके बाद इसका वीडियो भी सामने आया था, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इसके बाद पूजा पांडेय अंडरग्राउंड हो गई थी, लेकिन से पुलिस उसकी तलाश में जोरशोर से जुटी थी. पुलिस पिछले कई दिनों से पूजा पांडेय समेत मामले के सभी 13 आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.

महात्मा गांधी के पुतले पर गोलियां चलाने की घटना के बाद से हिंदू महासभा की पूजा शकुन पांडेय की कई पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ नजर आ रही हैं. इन वायरल तस्वीरों में पूजा शकुन पांडेय मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान के साथ भी दिख रही हैं.

जानिए- कौन हैं ये पूजा शकुन पांडे

पूजा शकुन पांडे को लाइमलाइट में बने रहना आता है। ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्‍योंकि वह अक्‍सर अपने बयानों और अंदाज के लिए चर्चा में रहती हैं। पूजा शकुन पांडे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा की एक नेता हैं। वह हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव, महंत और हिंदू न्यायपीठ की न्यायधीश भी हैं।

मोदी विरोधी, लेकिन बीजेपी के कितने करीब?

मैडम जी खुद को मोदी विरोधी बताती हैं। उनका कहना है कि वह ना तो बीजेपी और ही किसी राजनीतिक पार्टी से कोई ताल्‍लुक रखती हैं। लेकिन उनकी तस्‍वीरें कुछ दूसरी ही भाषा में बात करती हैं, क्‍योंकि एक तस्‍वीर में वह बीजेपी की नेता और सांसद उमा भारती और मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान के साथ नजर आती हैं।

तब अलीगढ़ के डीएम को लिखी थी चिट्ठी

पूजा शकुन पांडे को हिंदू धर्म और जीवों से बहुत प्यार है। ऐसा इसलिए कि वह बकरीद पर बेजुबानों की मौत से बहुत आहत होती हैं। इस बाबत 2017 में उन्होंने अलीगढ़ के डीएम को एक चिट्ठी भी लिखी थी।गौरक्षकों के लिए मांगा मुआवजा, नौकरी, पुरस्‍कारअब जब बकरियों से इतना प्‍यार है, तो गाय तो माता है। प्रधानमंत्री मोदी ने जब गौरक्षकों के लिए 'गुंडा' शब्‍द का प्रयोग किया था तो पूजा शकुन पांडे ने पीएम के विरोध में एक फेसबुक पोस्ट लिखा था। इतना ही नहीं डीएम को चिट्ठी लिखकर गौरक्षकों के लिए मुआवजे, सरकारी नौकरी और वीरता पुरस्कार की मांग भी कर दी थी।

पूजा शकुन पांडे मोदी जी से इस बात के लिए भी काफी नाराज है कि वह गांधी के लिए ट्वीट करते हैं। पूजा जी का कहना है कि महात्मा गांधी ने देश का बंटवारा करवाया था। यदि नाथूराम गोडसे से पहले वह जन्म लेती तो वही बापू की हत्या कर देतीं। उन्होंने कहा कि आज भी यदि कोई गांधी जैसा काम करेगा तो वह उसकी हत्या करने से पीछे नहीं रहेंगी।

हाईकोर्ट दे चुका है नोटिस

खैर, संगठन अखिल भारत हिंदू महासभा नाथू राम गोडसे की पूजा करता है। दूसरी ओर, पूजा जिस हिंदू अदालत की जज हैं, वह कानूनी तौर पर विवादों में है। हिंदू अदालत बनाने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी करते हुए इस मामले पर जानकारी मांगी है। कोर्ट ने डीएम मेरठ और हिंदू कोर्ट की कथित जज पूजा शकुन पांडे को पक्षकार बनाने का निर्देश देते हुए भी नोटिस जारी किया है।",

Next Story