अलीगढ़

सर्राफा व्यापारी की पत्नी और बेटे की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, कहीं 45 लाख रुपए के लिए तो नहीं रची गई साजिश

Shiv Kumar Mishra
27 May 2022 4:37 PM IST
सर्राफा व्यापारी की पत्नी और बेटे की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, कहीं 45 लाख रुपए के लिए तो नहीं रची गई साजिश
x

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र के सुरेंद्र नगर में गुरुवार शाम सर्राफा कारोबारी ललित वर्मा की पत्नी और आठ साल के बेटा की हत्यारों ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।सिर पर ईंट से हमला भी किया गया। महिला के हाथ तार से बांधे हुए थे।इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब घर पर दोनों अकेले थे।हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौका-ए-वारदात से आराम से निकल गए और इस घटना की किसी को भनक तक नहीं लग सकी।इस वारदात का पता उस समय चला जब ललित अपने घर पहुंचा।

दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आला अधिकारी समेत पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौका-ए-वारदात से साक्ष्यों को अपने कब्जे में लेकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पीड़ित ललित वर्मा ने अपनी छोटी साली से चल रहे विवाद में हत्या का अंदेशा जताते हुए उसके और साली के होने वाले पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।

मिली जानकारी के‌ अनुसार ललित वर्मा मूल रूप से पालीमुकीमपुर गांव बिजौली के रहने वाले है और पिछले कुछ समय से सुरेंद्र नगर इलाके में मकान बनाकर रह रहे हैं। फूल चौराहे पर ललित वर्मा की राधिका ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। घर में उनकी 37 वर्षीय पत्नी शिखा वर्मा, आठ वर्षीय बेटे दिगवांशु उर्फ गोविंदा के अलावा दो बड़ी बेटियां भी हैं। गुरुवार को बेटियां बुआ के घर मथुरा गईं थीं। ललित दुकान पर थे। इस दौरान दोपहर करीब पौने चार बजे नकाबपोश दो लोग घर में घुसे और शिखा और दिगवांशु की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे बड़े ही आराम से निकल गए।इस बात की जानकारी उस समय हुई जब ललित वर्मा दुकान बंद कर अपने घर पहुंचे। खून में सने दोनों के शव देखकर ललित वर्मा ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर क्वार्सी थाना पुलिस समेत आला अधिकारी भी पहुंच गए।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सीसीटीवी में दो नकाबपोश घर में घुसते और निकलते कैद पाए गए हैं। घर में कई अलमारियां खुली थीं और उनमें सामान बिखरा पाया गया है।

Next Story