Archived
सलमा अंसारी के मदरसे में पानी में मिलाया जहर, मचा हडकम्प
शिव कुमार मिश्र
18 Sept 2017 9:02 AM IST
x
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक ख़बर के मुताबिक पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी के मदरसे की वाटर सप्लाई में किसी अज्ञात व्यक्ति ने चूहा मारने वाला ज़हर मिला दिया. इस घटना की जानकारी जब मदरसा की वार्डन को मिली तो होश उड़ गए.
अलीगढ़ के मदरसा चाचा नेहरू को एक सोसायटी चलाती है, जिसकी प्रमुख अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी हैं. इस मदरसे में 4,000 छात्रों के रहने की व्यवस्था है. इस मदरसे में प्रदेश ही नहीं बाहर के बच्चे भी तालीम लेते है.
मदरसे के पानी में ज़हर मिलाते हुए कुछ छात्रों ने देख लिया था और इसकी सूचना वार्डन को दी थी. इस मामले में दो अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है. इस घटना के बाद मदरसा संचालक परेशान नजर आये. अगर इस घटना से कोई हादसा होता तो जिम्मेदार कौन होता?
शिव कुमार मिश्र
Next Story