- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अलीगढ़
- /
- यूपी: थाने में भाजपा...
यूपी: थाने में भाजपा विधायक और एसओ में मारपीट, एक दूसरे कपडे फाड़ डाले
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में भाजपा कार्यकर्ता के पक्ष में थाने गए इगलास के भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी और एसओ अनुज सैनी में मारपीट हो गई।
इस दौरान दोनों के कपड़े भी फट गए। विधायक का आरोप है कि कार्यकर्ता की ओर से कई दिन पूर्व दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर कार्रवाई करने की बजाय कल पैसे लेकर कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
इस मामले को लेकर वह एसओ से बात करने गए तो उन्हें अभद्रता की और एसओ समेत तीन दारोगा उन पर चिपट गए और उनके कपड़े भी फट गए हैं। इधर जानकारी मिलने पर सीओ थाने आ गए हैं।
घटना के एक घंटे बाद एसपी देहात समेत कई अधिकारी थाने पहुंच गए। इगलास विधायक के समर्थन में दूसरे बरौली क्षेत्र के विधायक ठा दलवीर सिंह भी थाने पहुंच गए हैं। इस दौरान पुलिस और जनप्रतिनिधियों में जमकर नोकझोक हुई। थाने में अभी गहमा गहमी चल रही है।