- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अलीगढ़
- /
- दीपावली पर बुझ गये एक...
दीपावली पर बुझ गये एक ही परिवार के दो दिए परिवार सहित गांव में शोक की लहर
Aligarh Breaking News, Hindi News ,News in Hindi,Trending News, Big Breaking, Hindi news,Hindi News,Hindi Samachar,Latest News
Aligarh Breaking News, Hindi News ,News in Hindi,Trending News, Big Breaking, Hindi news,Hindi News,Hindi Samachar,Latest News,Special Coverage News: अलीगढ़: कहते हैं दीपावली का त्योहार नया सवेरा लेकर आता है लोगों के द्वारा दीप जलाकर एक नए उजाले की उम्मीद की जाती है वही एक परिवार के यहां दीपावली के पर्व पर घर के दो दिए बुझने के कारण घर सहित पूरा गांव में शोक की लहर में डूब गया लगातार 24 घंटे के अंदर परिवार के दो सगे भाइयों की मौत के बाद घर से चीख-पुकार की आवाज आने लगी गांव में पटाखों की जगह पर रोने की आवाजें सुनकर पूरा गांव से सहम उठा,
अलीगढ़ के कोतवाली कोतवाली क्षेत्र के गांव तोछीगढ़ का है जहां दीपावली के त्यौहार पर मातम छाया रहा। 24 घंटे के अंदर दो सगे भाईयों की मौत से गांव में शोक की लहर है। पहले छोटे व उसके बाद बड़े भाई ने प्राण त्याग दिए। इस ह्दय विदारक घटना से गांव में त्यौहार की खुशियां फीकी ही रही। गांव तोछीगढ़ निवासी रामबाबू शर्मा, शिव शंकर शर्मा व श्यामबाबू शर्मा तीन भाई थे। इनमें रामबाबू शर्मा की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। शनिवार की मध्य रात्रि को श्याम बाबू शर्मा (60) की ह्दयगति रुकने से मौत हो गई थी।
ये अविवाहित थे और अपने बड़े भाई के साथ रहते थे। स्वजन इस दु:ख से बाहर भी नहीं निकल पाए थे कि रविवार की देर रात्रि को शिव शंकर शर्मा (67) की भी मौत हो गई। इन्होंने अपने पीछे पत्नी चार बेटी व दो बेटों को छोड़ा है।गांव के रमेशचंद्र चौहान, गुलवीर सिंह, शिवम शर्मा, भूरा पंडित, विश्वजीत सिंह आदि ने बताया कि शिव शंकर शर्मा गांव के विजय विद्यालय इंटर कालेज में शिक्षक थे। जाॅब को लेकर इनका कोर्ट में विवाद चल रहा था। लाखों रुपये केस लड़ने में खर्च हुए थे। वह हाईकोर्ट से केस भी जीत गए थे। डीआईओएस कार्यालय में वेतन आदि को लेकर उनकी फाइल पेंडिग थी। परिवार की आर्थिक स्थित बहुत खराब है। बेटियों की शादी को लेकर दोनों भाई तनाब में रहते थे। पिछले कुछ दिनों से तनाब को लेकर बीमार भी चल रहे थे। तनाब के चलते ही दोनों भाईयों की मौत हुई है।
अलीगढ़ से मुकेश कुमार उपाध्याय की रिपोर्ट