प्रयागराज

सावधान पहली बार यूनिवर्सिटी की सुरक्षा में ड्रोन का इस्तेमाल, 6 अक्टूबर तक चप्पे चप्पे पर रहेगी नजर

Special Coverage News
29 Sep 2018 4:03 PM GMT
सावधान पहली बार यूनिवर्सिटी की सुरक्षा में ड्रोन का  इस्तेमाल, 6 अक्टूबर तक चप्पे चप्पे पर रहेगी नजर
x

शशांक मिश्रा

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार ही चुनाव करवाने के लिए अपनी कमर कस ली है। पिछले 2 दिनों से विश्वविद्यालय प्रशासन ने बेहद सख्ती बरती है। आज कई छात्रावासों में फिर से छापे मारे गए और छपी हुई चुनाव सामग्रियों को जब्त किया गया । ज्ञात हो कि लिंगदोह कमिटी के अनुसार कोई उम्मीदवार छपी हुई प्रचार सामग्री का उपयोग नहीं कर सकता। प्रचार के लिए हाथ से बनाए पोस्टर ही मान्य होंगे। आज पूरे दिन विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की। ड्रोन के द्वारा आज यूनिवर्सिटी के चप्पे-चप्पे की निगरानी की गई। ड्रोन से छात्रावासों की तस्वीरें खींची गई और विश्वविद्यालय परिसर के आसपास ड्रोन से वीडियोग्राफी करके यह तय किया गया कि कोई भी असामाजिक तत्व छात्रसंघ चुनाव में उपद्रव ना कर पाए।






अब छात्रसंघ चुनाव तक चप्पे चप्पे पर प्रशासन की कड़ी नजर होगी।अब तकनीक के सहारे लगेगा उपद्रव पर लगाम। पहली बार यूनिवर्सिटी की सुरक्षा में ड्रोन का पूर्ण इस्तेमाल। आज पूरे यूनिवर्सिटी और सारे हॉस्टल की ड्रोन से निगरानी की गई।आज से 6 अक्टूबर तक हर हॉस्टल, हर विभाग, हर चौराहे की कड़ी निगरानी होगी। सारी रिकॉर्डिंग भविष्य के लिए भी सुरक्षित रखी जायेगी।



Next Story