प्रयागराज

पैरा एशियन गेम्स जकार्ता में प्रतिभाग करने को DM इलाहाबाद हुए रवाना

Special Coverage News
3 Oct 2018 12:50 PM IST
पैरा एशियन गेम्स जकार्ता  में प्रतिभाग करने को DM इलाहाबाद हुए रवाना
x

शशांक मिश्रा

इंडोनेशिया के जकार्ता में होने वाले पैरा एशियन गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए इलाहाबाद के डीएम सुहास एलवाई हुए रवाना. जिलाधिकारी सुहास की धर्मपत्नी एंव वर्तमान में अपर नगर आयुक्त इलाहाबाद ऋतु सुहास ने दही शक्कर खिलाकर जिलाधिकारी को किया रवाना.


आपको बता दें कि आइएएस अधिकारी सुहास भारतीय टीम में उत्तर प्रदेश से इकलौते बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. वह 13 अक्टूबर तक जकार्ता स्थित एशियन गेम्स विलेज में रहेंगे. 15 अक्टूबर को भारत लौट आएंगे.


Next Story