- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- एसओजी में तैनात सिपाही...
अंबेडकरनगर। एसओजी में तैनात सिपाही प्रदीप सिंह की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। मौत की सूचना जब पुलिस महकमे में हुई तो हर कोई शोक में डूब गया। प्रदीप 2011 बैच के सिपाही थे।
जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के मान्धाता थाना क्षेत्र के अचीतपुर निवासी प्रदीप सिंह जिले में एसओजी में तैनात थे। कुछ दिन पूर्व तीन सप्ताह की छुट्टी लेकर अपने घर गए हुऐ थे। गुरुवार की रात में घर पर भोजन के उपरांत प्रदीप सोने चले गए। रात लगभग साढ़े बारह बजे उन्हें बेचैनी महसूस हुई, वे घर में ही उठकर टहलने लगे। टहलते टहलते अचानक गिर पड़े।
परिजन उन्हें लेकर प्रतापगढ़ जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक सिपाही के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि प्रदीप के रीढ़ की हड्डी में कुछ दिक्कत थी, उसका इलाज दिल्ली से चल रहा था। वहां के चिकित्सक की सलाह पर वे छुट्टी लेकर घर गए हुए थे।