उत्तर प्रदेश

पीने को पानी को तरस रहे 15 परिवार

Manish Kumar
3 Jan 2021 10:52 AM IST
पीने को पानी को तरस रहे 15 परिवार
x

अमेठी जहाँ देश के जाने माने नेताओं का संसदीय क्षेत्र रहा है तो इस लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी सांसद है. इस दौरान यहाँ के वाशिंदे पीने को पानी को तरस रहे है. 15 परिवार पूरी तरह पीने के पानी को लेकर तरस रहे है.

अमेठी जनपद के पारा शुकुलबाजार गांव के लोग पीने को पानी के लिए तरस रहे है नल पानी नहीं दे रहा वहीं कुएं में भी पानी नहीं है.



यहाँ के निवासी पीने के पानी के लिए पूरी तरह परेशान नजर आ रहे है.





Next Story