उत्तर प्रदेश

पुलिस व लुटेरों के बीच मुठभेड़ में 3 लुटेरे लूट के सामान समेत गिरफ्तार, 1 पुलिस अधिकारी व 2 लुटेरे हुए घायल

Shiv Kumar Mishra
29 Dec 2020 5:19 PM IST
पुलिस व लुटेरों के बीच मुठभेड़ में 3 लुटेरे लूट के सामान समेत गिरफ्तार, 1 पुलिस अधिकारी व 2 लुटेरे हुए घायल
x

बड़ी खबर यूपी के अमेठी से है जहां पुलिस व लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ में एस ओ जी प्रभारी विनोद यादव व 2 लुटेरे घायल हो गए। मुठभेड़ के दौरान भाग रहे तीसरे लुटेरे को भी मुसाफिरखाना पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए तीनों लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहे व चाकू के साथ लूट का 17,600 रू0 व 1118 ग्राम पीली धातु सोना, 8847 ग्रा0 सफेद धातु चांदी, 3 बैग, 1 डीएल, आधार कार्ड 1 पासबुक व 1 मोबाइल फोन बरामद किया।

घटना का खुलासा करते हुए एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने मीडिया को बताया कि बीती शाम मुसाफिरखाना कस्बे के मो0 फैसल पुत्र स्व0 हाजी मो0 निवासी घोसयना वार्ड न0 8 जो कस्बे में हाजी ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान चलाते हैं, दुकान बन्द करके अपने नौकर शान अली के साथ मोटर साइकिल से अपने घर जा रहा था। शाम लगभग साढ़े पांच 2 व्यक्ति उनकी आंख में मिर्च पाउडर डालकर उनका बैग लेकर भाग निकले। बैग में सोने चांदी से बने आभूषण व 45 हजार रूपए थे। मामले की सूचना मिलते ही चार थाने की फोर्स व एस ओ जी की टीम को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया।

इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी मुसाफिरखाना व एस ओ जी टीम ने गुलाबगंज तिराहे पर पहुच अलीगंज की तरफ से आने वाली मोटर साइकिल को रोकने का इशारा किया तो असलहा लहराते हुये भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा करते हुए गाड़ी में लगे आर टी सीट से अगल बगल के थानों को सूचित कर पहुचने हेतु बताया गया।

इस दौरान रसूलाबाद के पास ओवर टेक कर रोकने का प्रयास पुलिस ने किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और एस ओ जी प्रभारी गोली लगने से घायल होकर गिर पड़े। आत्म रक्षार्थ पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग किए जिसमे पुलिस की गोली लगाने से 2 बदमाश घायल होकर गिर पड़े। पुलिस ने घायल बदमाशों को कब्जे में लेते हुए भाग रहे तीसरे बदमाश को भी दौड़कर पकड़ लिया। पकड़े गए 2 बदमाश गुफरान पुत्र जहीर अली व सुरेश सोनी पुत्र घनश्याम सोनी मुसाफिरखाना कस्बा के है निवासी निकले व 1 बदमाश सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र का है जो मुसाफिरखाना के वार्ड नंबर 1 में रह रहा था।

पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गई

Next Story