- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अमेठी: गोताखोरों ने...
उत्तर प्रदेश
अमेठी: गोताखोरों ने दूसरे दिन भी किशोरी की नहर में जारी रखी तलाश.
Shiv Kumar Mishra
7 Jun 2020 11:45 AM IST
x
राम मिश्रा, अमेठी:जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत गाँव पूरे चौहान कपूर चंदपुर में शनिवार दोपहर शारदा सहायक नहर में एक किशोरी के डूबने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से किशोरी की तलाश कराई।
जानकारी के अनुसार किशोरी शनिवार दोपहर अचानक लापता हो गई परिजनों ने जब किशोरी की तलाश की तो उन्हें गांव के नजदीक बह रहे शारदा सहायक नहर के किनारे किशोरी का दुपट्टा मिला।परिजनों को आशंका है कि किशोरी नहर में गिर गई है.
वही सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक मुसाफिरखाना अवधेश यादव मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से किशोरी की तलाश कराई।काफी खोजबीन करने पर भी किशोरी को कोई अता पता नहीं चल सका। वहीं पुलिस टीम गोता खोरों की मदद से रविवार को भी किशोरी की तलाश करने में जुटी हुई है।
Next Story