- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अमेठी सांसद व केंद्रीय...
अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने DIOS को फोन पर लगाई फटकार, वीडियो हुआ वायरल
अमेठी लोकसभा क्षेत्र की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अमेठी पहुंची। जहां एक रिटायर्ड अध्यापक ने अपनी बात उनसे कही। 72 वर्षीय बुजुर्ग की बात सुनकर मंत्री स्मृति ईरानी को जोरदार गुस्सा आया और उन्होंने तत्काल जिला विधालय निरीक्षक को फोन लगाया।
मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी के रामदैपुर गांव में आयोजित चौपाल में जनमानस की शिकायत सुन रही थी तभी एक बुजुर्ग टीचर अपनी शिकायत लेकर मंत्री के सामने आए। उन्होंने तत्काल डीआइओएस को फोन लगाकर फटकार लगाई।
सेवा निवृत्त शिक्षक के बकाया भुगतान को लेकर डीआईओएस को फोन कर फटकारा और कहा सेवा निवृत्त शिक्षक के सभी बकाया राशि के भुगतान का जल्द जल्द करके अवगत कराओ, अधिकारी उन्हे आश्वाशन देने लगे तो उन्हे काफी गुस्सा आया और बोली कब तक परेशान करोगे।
सेवा निवृत्त शिक्षक काफी दिनों से बकाया भुगतान को लेकर चक्कर काट रहा था। आज मौका देखकर अमेठी के रामदैपुर गांव में आयोजित चौपाल में स्मृति से शिकायत लेकर शिक्षक मिला।