उत्तर प्रदेश

अमेठी पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, 2 लाख कीमत की चोरी का समान समेत 3 अभियुक्तों गिरफतार

Manish Kumar
2 Jan 2021 1:01 PM IST
अमेठी पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, 2 लाख कीमत की चोरी का समान समेत 3 अभियुक्तों गिरफतार
x

अमेठी पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए अवैध असलहे के साथ सवा 2 लाख कीमत की चोरी का समान बरामद कर 3 अभियुक्तों को किया गिरफतार

अमेठी - थाना फुरसतगंज पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा कर 02 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी के 02 जोड़ी पायल, 01 अदद हाफ पेटी, 03 अदद बिछिया, 03 अदद अंगूठी,एक फूलचोटी (सफेद धातु), चार अदद लाकेट,एक जोडी झाला (पीली धातु) कीमत लगभग 02 लाख 25 हजार के साथ 03 शातिर चोर गिरफ्तार गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।

उ0नि0 रामलाल यादव थाना फुरसतगंज मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार 03 अभियुक्त 1.मिन्टू उर्फ पिन्टू पुत्र नन्हे पासी नि0 पूरे साधन सिंह का पुरवा मजरे सरवन थाना फुरसतगंज, 2.रामकरन पासी पुत्र रामनरायन पासी नि0 बूढ़नपुर थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली, 3.अगनू पासी पुत्र स्व0 छेदी लाल नि0 ग्राम पासी का पुरवा मजरे सरवन को ग्राम सैम्बसी के पास से गिरफ्तार किया गया। .

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त मिन्टू उर्फ पिन्टू के कब्जे से 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी के फूल चोटी एक जोड़ी, एक जोड़ी पायल सफेद धातु, अभियुक्त रामकरन के कब्जे से 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, व चोरी के हाफ पेटी, एक जोड़ी पायल, 03 अदद बिछिया, 03 अदद अंगूठी सफेद धातु व अभियुक्त अगनू के कब्जे से एक जोड़ी माला व 04 अदद लाकेट पीली धातु बरामद हुआ । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि करीब एक माह पूर्व हम सभी लोग मिलकर ग्राम सरवन में एक मकान से चोरी किये थे तथा आपस में बांट लिया था, बरामद अभूषण उसी चोरी के हैं । मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर दिखा न सके । पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ विधिक

Next Story