उत्तर प्रदेश

अमेठी: नौ दिन से लापता बुजुर्ग की कुएं में मिली लाश.

Ram Mishra
19 Jun 2020 7:15 PM IST
अमेठी: नौ दिन से लापता बुजुर्ग की कुएं में मिली लाश.
x

राम मिश्रा/अमेठी:घर से संदिग्ध परिस्थितियों में नौ दिन पूर्व लापता हुए बुजुर्ग की लाश शुक्रवार की सुबह गांव के करीब सिवान में स्थित कुएं में मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवाया।

कोतवाली क्षेत्र के पूरे दिरगज तिवारी मजरे टिकरा बैजनाथ गांव निवासी 90 वर्षीय बुजुर्ग बजरंग तिवारी पुत्र दान बहादुर तिवारी नौ दिन पूर्व घर से लापता हो गए थे। दो दिन खोजबीन के बाद जब बुजुर्ग का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने बीते 12 जून को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इधर परिजन लगातार तलाश कर रहे थे। शुक्रवार की सुबह लापता बुजुर्ग के पुत्र ओम प्रकाश तिवारी ने गांव के पूर्वी सिवान में बजरंग का शव उतराता हुआ देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाकर कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेजवाया।


एसओ अवधेश कुमार ने बताया कि शव देखने से लग रहा था कि मौत कुछ दिन पहले हुई है। मामले की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।

Next Story