- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अमेठी में 'अवनीश'...
अमेठी में 'अवनीश' अव्वल,'संदीप' द्वितीय और 'देवा' को मिला तीसरा स्थान,हुए पुरस्कृत.
राम मिश्रा,अमेठी:जिले के मुसाफिरखाना विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रंजीतपुर में पूर्व की भांति नागपंचमी के पर्व पर लम्बी कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान आनंद विक्रम ने किया।प्रतियोगिता में आस पास के गाँव के कई खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाडियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अवनीश प्रथम,संदीप 'नेता' को दूसरा तथा बब्बू 'देवा'को तीसरा स्थान हासिल-
लम्बी कूद प्रतियोगिता में पूरे विश्रामराय के अवनीश शर्मा ने लम्बी छलांग लगाकर पहला स्थान,रंजीतपुर निवासी संदीप कुमार द्वितीय स्थान तथा पूरे विश्रामराय निवासी बब्बू उर्फ देवा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले को 5 सौ रुपये,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2 सौ तथा तीसरा स्थान पाने वाले को 1 सौ रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।आयोजन के दौरान सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क आदि का खासा ध्यान रखा।
इनकी रही उपस्थिति- इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विशाल शर्मा,श्याम बक्श शर्मा,दिलीप शर्मा,राज कुमार,पँ सुनील शर्मा,राकेश शर्मा,धर्मेंद्र शर्मा,रविकांत शर्मा,उमाकांत शर्मा,अजय कुमार,समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।