अमेठी

यूपी से बड़ी खबर: अमेठी शोभायात्रा के दौरान करंट लगने से नौ बच्‍चे गम्‍भीर रूप से झुलस गये

Shiv Kumar Mishra
22 Jan 2024 3:18 PM GMT
यूपी से बड़ी खबर: अमेठी शोभायात्रा के दौरान करंट लगने से नौ बच्‍चे गम्‍भीर रूप से झुलस गये
x
Big news from UP: Nine children got seriously burnt due to electric shock during Amethi procession.

अमेठी जिले के संग्रामपुर क्षेत्र में शोभायात्रा के दौरान करंट लगने से नौ बच्‍चे गम्‍भीर रूप से झुलस गये जिनमें से एक को नाजुक हालत में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। अपर पु‍लिस अधीक्षक लल्‍लन सिंह ने बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दुरई का पुरवा गांव में शिव मंदिर में भंडारे का कार्यक्रम था और शोभायात्रा निकाली गई थी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान डीजे सिस्टम ऊपर से बिजली के तार से छू गया जिससे करंट लगने से नौ बच्चे झुलस गए। सिंह ने बताया कि सभी घायल बच्चों को गौरीगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से नंदन सिंह (15) को हालत गंभीर होने के कारण ट्रॉमा सेंटर, लखनऊ भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि बाकी आठ बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है और सभी बच्चों की आयु नौ से 15 वर्ष के बीच है।

Next Story