- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फंदे से बाग में लटका...
अमेठी जनपद के थाना शिवरतनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा गोयन में बीती रात 45 वर्षीय 5 बच्चों की मां ने मानसिक संतुलन खराब होने के कारण बाग के पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।मृतक के पति ने बताया कि बीती शाम को बिना बताए घर से बाहर चली गयी थी,काफी खोज बीन के बाद भी उसका कहीं नहीं पता चला। सुबह शौच को गए ग्रामीणों ने बाग़ में महिला का शव पेड़ से लटकता हुआ देख मेहीलाल को सूचित किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा कराकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया।
मृतका के पति मेंहीलाल पासी पुत्र सूरजलाल ने बताया कि मेरी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं रहती थी और मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं रहता था।मेरी पत्नी की उम्र लगभग 45 वर्ष है और दो लड़की और तीन बेटे भी हैं जिनमें से एक लड़की की शादी भी मैंने कर दी है और मेरी पत्नी के साथ कई बार पागलपन जैसी घटना भी हुई थी और उनका इलाज भी चल रहा था वह कल शाम 6:00 बजे से घर से बिना बताए चली गई थी काफी खोजबीन किया पर कहीं पता नहीं चला फिलहाल पुलिस मृतका के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही किये जाने की बात कही है।