अमेठी

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग,पहल नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी ।

Ram Mishra
12 Jan 2020 8:37 AM GMT
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग,पहल नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी ।
x
अजय कुमार शुक्ल ने कहा कि यूपी में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाय,जल्द से जल्द इस दिशा में पहल नहीं होने पर काउंसिल के नेतृत्व में प्रदेश के सभी अधिवक्ता संघ और विभिन्न अदालतों में प्रैक्टिस करने वाले सभी अधिवक्तागण काम बंद रखते हुए आंदोलन करेंगे.


राम मिश्रा,अमेठी : मध्य प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कर दिया गया है जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश में भी जल्द से जल्द इस एक्ट को लागू करने की मांग उठने लगी है बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने इस एक्ट को लागू करने की मांग की है इस दिशा में पहल नहीं होने पर अधिवक्ताओ ने व्यापक जन आंदोलन की चेतावनी भी दे दी है.




अमेठी के मुसाफिरखाना तहसील परिसर स्थित बार सभागार में आयोजित अधिवक्ताओं के बैठक के दौरान बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयर मैन और वर्तमान सदस्य अजय कुमार शुक्ल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रैक्टिस करने वालों अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि जल्द से जल्द एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए इस संबंध में पहले भी राज्य सरकार से कई बार मांग की जा चुकी है,लेकिन इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.उन्होंने कहा कि यूपी में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाय जल्द से जल्द इस दिशा में पहल नहीं होने पर काउंसिल के नेतृत्व में प्रदेश के सभी अधिवक्ता संघ और विभिन्न अदालतों में प्रैक्टिस करने वाले सभी अधिवक्तागण काम बंद रखते हुए आंदोलन करेंगे.




बैठक के दौरान बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के महासचिव सुनील श्रीवास्तव,वरिष्ठ अधिवक्ता और पत्रकार 'बाबू' के के सिंह,संजय मिश्र,पवन कुमार तिवारी,पवन श्रीवास्तव,सुग्रीव मिश्र,सुनील शुक्ल, सुनील कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

Tags
Ram Mishra

Ram Mishra

    Next Story