उत्तर प्रदेश

कुमार विश्वास ने अमेठी में खुलवाया 'कोविड केयर सेंटर' भावुक हुई जनता

Shiv Kumar Mishra
30 May 2021 3:28 PM IST
कुमार विश्वास ने अमेठी में खुलवाया कोविड केयर सेंटर भावुक हुई जनता
x

प्रसिद्ध कवि और कोरोना के दौरान लोगों को मदद पहुँचाने की अपनी अनोखी कार्यशैली के लिए खबरों में बने डॉ. कुमार विश्वास ने एक बार फिर से अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है।

स्थानीय लोगों की मॉंग पर उन्होंने अपने 'गॉंव बचाओ' मुहिम के तहत अमेठी के गॉंवों में भी कोविड केयर सेंटर खुलवाया है। कुछ दिनों पहले ही अमेठी के एक व्यक्ति ने ट्विटर पर कोविड केयर सेंटर खुलवाने का आग्रह करते हुए ट्विट किया,

kumarvishwas नमस्कार सर

आप हमारे गांव में कोरोना सेंटर बनाने हेतु स्वास्थ्य सामग्री भेजने की कृपा करें ।

आदित्य प्रकाश मिश्र

ग्राम-बेलखौर

पो0-टिकरिया,गौरीगंज

जनपद- अमेठी

इसे कोट करते हुए कुमार ने कुछ ही देर में जवाब दिया,

"अमेठी बहुत प्यारी जगह है।वहाँ के गाँवों की जनता के बीच, मैंने महीनों रातें गुज़ारी हैं।आज शाम तक गौरीगंज के बैलखौर में मेरी टीम कोविड केयर किट पहुँचा देगी।सबको मेरी राम-राम कहिएगा❤️🙏 #लड़ेंगे_जीतेंगे 🇮🇳👍"

यह दोनों ट्विट थोड़ी ही देर में चर्चा का विषय बन गए तथा उनपर यूज़र्स ने कई तरह की टिप्पणियॉं की हैं। देवेश भारद्वाज ने लिखा,

"जिसे हमने हराया है

उसी ने हमारी बचाया है

अमेठी पश्चाताप में है🙏🙏🙏

#WeLoveKV"

विदित हो कि वंशवाद के विरुद्ध संग्राम का ऐलान करते हुए सन 2014 में इसी अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गॉंधी के ख़िलाफ़ लोकसभा का चुनाव लड़ा था। अमेठी की जनता ने उन्हें वंशवाद की राजनीति के सामने स्पष्ट रूप से नकार दिया था तथा कुमार भारी अंतर से चुनाव हार गए। तब हार का अंतर इतना बड़ा था कि उनकी ज़मानत भी ज़ब्त हो गई थी। आज उसी अमेठी को संकट में घिरा देखकर अपने संसाधनों द्वारा मदद पहुँचाने की यह बात लोगों को खूब आश्चर्यचकित कर रही है। कई लोगों ने वहॉं की निवर्तमान सांसद स्मृति ईरानी पर भी कटाक्ष किया है।

कुमार के ट्विट को कोट करते हुए एक यूज़र मनीष शुक्ला ने लिखा है,

"लो जी हमने तो सोचा सब स्मृति ईरानी मैडम कर रही है,मतलब वो अमेठी में नही है,खाली ट्विटर पर है, जबकि डॉ कुमार विश्वास सर जहां न पहुँचे रवि वहाँ पहुँचे कवि को सार्थक कर रहे है,साधु सरस्वती पुत्र

ग़ौरतलब हो कि कुमार विश्वास वर्तमान में कोरोना के ख़िलाफ़ युद्ध में गॉंवों के साथ खड़े होने वाले सबसे बड़े वारियर हैं तथा ग्रामीणों तक दवाइयाँ और अन्य आवश्यक मेडिकल उपकरण पहुँचाने की उनकी मुहिम अब तक 350 से ज़्यादा गॉंवों में पहुँच चुकी है। इस मुहिम के तहत कुमार द्वारा उन सभी गॉंवों में तमाम आधुनिक मेडिकल उपकरण के साथ कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की जा रही है जहॉं स्थानीय लोगों के सहयोग से कुमार द्वारा भिजवायी गई दवाओं के साथ मास्क और सेनिटाइजर सहित कोविड केयर किट का वितरण किया जा रहा है।

Next Story