उत्तर प्रदेश

पांच युवक पानी के तेज बहाव में बहे, 3 मिले और 2 लापता

पांच युवक पानी के तेज बहाव में बहे, 3 मिले और 2 लापता
x

झमाझम बारिश से उफान पर आए नदी-नाले गांवों में कहर ढा रहे हैं। बारिश से बढ़े जल स्तर से नदी के आसपास के गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो रही है।बाढ़ का पानी गांव के साथ ही घरों में घुसने से ग्रामीणों के सामने बड़ी समस्या हो गई है। कई ग्रामीण अपने घर की महिलाओं व बच्चों को रिश्तेदारों के यहां छोड़ आए हैं। भीषण जलभराव से जहां लोग सांसत में हैं

वही अमेठी जिले के थाना पीपरपुर के नेवढ़िया गांव के पास मालती नदी में शुक्रवार को नहाने गए पांच लोग डूबने लगे जिसमें वहां उपस्थित लोगों ने तीन को बचा लिया लेकिन दो लोगों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

पीपरपुर थाना प्रभारी रतन सिंह ने बताया कि अनिल यादव (26) निवासी टिकायेट का पुरवा और मल्‍लहू (28) ग्राम नेवढ़िया पानी के तेज बहाव में बह गये जिनकी गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि संतोष पाल, शिवकुमार पाल और राजेश पाल निवासी नेवढ़िया को सुरक्षित बचा लिया गया है।



अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story