उत्तर प्रदेश

आसमानी बिजली के चपेट में आने से चार बकरियों की मौत,पेड़ पर बने कुछ तरह के निशान.

Ram Mishra
23 Aug 2020 1:35 PM IST
आसमानी बिजली के चपेट में आने से चार बकरियों की मौत,पेड़ पर बने कुछ तरह के निशान.
x

अमेठी(राम मिश्रा): अमेठी जिले के मुसाफिरखाना विकासखंड क्षेत्र में शनिवार दोपहर आसमानी बिजली गिरने से 4 बकरियां इसकी चपेट में गई और चारों बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही पशु पालन विभाग मौके पर पहुँच कर घटना की जानकारी ली.

मिली जानकारी के मुताबिक मुसाफिरखाना विकासखण्ड के चन्दीपुर के सिवान में शनिवार को बकरी पालकों की बकरियां चर रही थी। इस दौरान दोपहर करीब दो बजे बारिश शुरू हुई और आसमान से बिजली चमकी। इस बिजली की चपेट में आने से चन्दीपुर निवासी रामधीरज की 3 बकरियां और रंजीतपुर निवासी सिद्धराम की 1 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पशु पालन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.वही प्रभावित मवेशी पालकों ने प्रशासन से उन्हें उचित मुआवजा देने की मांग की है।

इस बाबत रंजीतपुर ग्राम पंचायत प्रधान आनंद विक्रम ने कहा कि प्रभावित बकरी पालकों को हुए नुकसान की भरपाई समय रहते की जानी चाहिए।

Next Story