अमेठी

मामूली विवाद पर दुकानकार को मारी गोली, ट्रॉमा रेफर गाँव में हड़कम्प

Special Coverage News
12 Dec 2018 1:49 PM GMT
मामूली विवाद पर दुकानकार को मारी गोली, ट्रॉमा रेफर गाँव में हड़कम्प
x

अमेठी:अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के गांव दादरा में परचून और चाय-पान की दुकान चलाने वाले युवक को बुधवार की शाम मामूली बात पर गोली मार दी गई. गंभीर रूप से घायल दुकानदार को इलाज के लिए ट्रामा रेफर किया गया है सूचना पाकर पहुँची ने जांच पड़ताल के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है.

सूत्रों के मुताबिक लगभग पैतीस वर्षीय मदन तिवारी पुत्र शेष नारायण तिवारी निवासी दादरा की गांव में ही परचून और चाय पान की दुकान है. आज शाम गाँव के ही एक युवक से दुकानदार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद होने पर युवक ने तमंचे से दुकानदार पर फायर कर दिया. जिससे दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया.


फायरिंग से गांव में हड़कंप मच गया और परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से तत्काल दुकानदार युवक को सीएचसी में भर्ती कराया. जहाँ चिकित्सक ने दुकानदार युवक की हालत को गम्भीर देखते हुए ट्रामा रेफर कर दिया लोगो की माने तो आरोपी युवक घटना के वक्त नशे में था. वही फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच-पड़ताल व अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

कोतवाल मुसाफिरखाना विश्वनाथ यादव का कहना है की मामला संज्ञान में है जाँच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

Next Story