उत्तर प्रदेश

पिटाई से छात्र की हालत गम्भीर

Shiv Kumar Mishra
28 Dec 2020 5:32 PM IST
पिटाई से छात्र की हालत गम्भीर
x

अमेठी जनपद के गौरीगंज अंतर्गत पूरे सुब्बा सिंह मजरे गौरीपुर गांव निवासी अनुज शर्मा कमलानगर स्थित हनुमान इंटर कॉलेज में 11 वी का छात्र है कॉलेज से वापस आते समय अनुज को गौरीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास रितेश मौर्य व चन्दन मौर्य निवासी कोटवा गौरीपुर,सन्दीप मौर्य निवासी बासुपुर व आलोक मौर्य निवासी पूरबगांव मजरे इंटोजा पस्चिम व 2 अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे व लोहे की रॉड से जमकर पीटा,अरुण को मरणासन्न करने के बाद दहशत फैलाने को फायरिंग भी की।

अनुज की हालत गम्भीर देखते हुए गौरीगंज जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने रायबरेली रिफर कर दिया है। इस सम्बंध में गौरीगंज कोतवाल अरुण कुमार दृवेदी ने बताया केश दर्ज कर लिया गया है,आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

रिपोर्टर-मनीश कौशल

Next Story