उत्तर प्रदेश

जेसीबी से जमीदोंज कर डाला दलित बुजुर्ग का छप्पर मड़हा व हरे पेड़ पौधे.

Ram Mishra
16 Jun 2020 1:09 PM IST
जेसीबी से जमीदोंज कर डाला दलित बुजुर्ग का छप्पर मड़हा व हरे पेड़ पौधे.
x

अमेठी:जिले के मुसाफिरखाना विकास खण्ड के दादरा गाँव में एक दलित बुजुर्ग ने गांव के ही दो लोगों पर जेसीबी से मड़हा छप्पर और हरे पेड़ पौधे ध्वस्त करने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर बुजुर्ग ने उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना से न्याय की गुहार लगाई है।

मुसाफिरखाना विकासखण्ड दादरा गांव के निवासी साहब लाल कोरी ने गांव के ही दो लोगो पर आरोप लगाया कि बीती 20 मई की शाम करीब 6 बजे जरिये जेसीबी से उनका मड़हा छप्पर और हरे पेड़ ध्वस्त कर दिए जिसके बाद पीड़ित ने डायल 112 को सूचना दी और मौके पर पहुँची पुलिस दोनों पक्षों थाने आने को कहा।

पीड़ित के मुताबिक वह थाने तो पहुँचा लेकिन कोई कारवाई नही हुई । वही अब थक हार कर पीड़ित ने उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना से न्याय की गुहार लगाई है.

Next Story